प्रकृति

बेहतर पर्यावरण के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण , सुरक्षा की ली जिम्मेदारी

डेस्क

समाजसेवी और देश हित में काम करने वाली संस्था रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा बारिश के इस मौसम में वृहद् पैमाने पर वृक्षारोपण कर हरिहर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यावरण और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब द्वारा धौराभाठा डोलोमाइट खदान क्षेत्र में सतीश शाह और हरीश शाह के खदान में वृक्षारोपण किया गया। सत्र 2019- 20 के रोटरी क्लब अध्यक्ष और एमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे के नेतृत्व और सचिव चंचल सलूजा के साथ यहां करीबी 130 नीम, जामुन और कदंब के पौधे लगाए गए । खास बात यह कि यहां छोटे पौधे लगाने की बजाए तैयार पेड़ लगाए गए ताकि वे आसानी से पनप सके। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और फेंसिंग की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही पौधे, पेड़ का आकार ले सके इसलिए नियमित सिंचाई को लेकर भी रोटरी क्लब ने योजना तैयार की है।

इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि बिलासपुर मैं लगातार पड़ रहे सूखे और गर्मी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की आवश्यकता है। सरकारी प्रयास के साथ निजी संस्थाओं को भी इस दिशा में जिम्मेदारी लेनी होगी। वृक्षारोपण के इस आयोजन में रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय दुबे, सचिव चंचल सलूजा के साथ उद्योग संघ और तिफरा व्यापारी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही इस अवसर पर रोटरी क्लब के रज्जू अग्रवाल, मोतीलाल सुलतानिया, श्री अंजारे, अमित चक्रवर्ती ,सत्यजीत बोस, डॉ शीला तिवारी, एनके वर्मा, डॉक्टर एन के जेम्स, नवनीत अग्रवाल, डॉक्टर आर के सक्सेना, भावी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रोहित शिवहरे और अमित एवं सतीश शाह के परिजन मौजूद थे। वृक्षारोपण के आयोजन में खदान के कर्मचारियों ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। आगामी दिनों में भी इसी तरह चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण की बात रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय दुबे ने कही है।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,