
रमेश राजपूत

बिलासपुर- ओएलएक्स में एक्टिवा 5 जी का विज्ञापन देख शहर की एक युवती उसे खरीदने की मंशा से दिए फोन नंबर पर संपर्क कर फंस गई और शातिर ठगों ने युवती से कई किस्तों में 72244 रुपए ठग लिए। युवती ने 20 हजार रुपए की एक्टिवा को खरीदने उससे चार गुना अधिक कीमत चुकाई फिर भी हाथ कुछ नही लग पाया तब उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ है। दरअसल तिफरा शांतिनगर निवासी कोमल गुप्ता पिता महेंद्र गुप्ता ने ओएलएक्स पर एक्टिवा 5 जी गाड़ी देखी, जिसे खरीदने की मंशा से उसमें दिए कॉन्टेक्ट नंबर पर संपर्क किया, जिसमें 20000 रुपए में एक्टिवा 5 जी वाहन क्रमांक CG-10-AP-2149 को खरीदना तय हुआ।

जिसके बाद युवती से बुकिंग के नाम पर 2150 रुपए बैंक एकाउंट में डालने कहा गया, फिर 4990 रुपए और फिर गाड़ी डिलीवर करने 8999 रुपए बैंक में ट्रांसफर कराया गया। पीड़ित युवती शातिर ठगों के झांसे में आ चुकी थी लिहाज़ा अज्ञात ठगों ने युवती से फिर 8999 रुपए, 18999 रुपए, 5500 रुपए, 5999 रुपए, 5000 और फिर 11599 रुपए वाहन की डिलवरी देने के नाम पर कई बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराए गए, जिसमें हर बार पीड़िता को पैसे नही मिलने का झांसा दिया गया, और जैसे ही पैसे मिलेंगे गाड़ी और अतिरिक्त पैसे वापस मिल जाने की बात कही गई। इसके बावजूद जब पैसो के लिए युवती पर दबाव बनाया गया तो उसे समझ में आया कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़िता ने सभी दस्तावेजों और बैंक डिटेल के साथ सिरगिट्टी थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई है की अज्ञात लोगों द्वारा उससे 72244 रुपए की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने मोबाइल नम्बर धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।