रतनपुर

लॉकडाउन में भी जारी है अवैध कटाई का खेल,,,वन विभाग की कार्यवाही में निकला लकड़ियों का जखीरा,,

रतनपुर जुगनू तंबोली

बिलासपुर-जिले के विभिन्न वन परिक्षेत्र में लॉकडाउन और वैश्विक महामारी के बावजूद जंगली क्षेत्रों में लकड़ियों की अवैध कटाई का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आपको बता दें सोमवार को वन विभाग की टीम को रतनपुर के एक राइस मिल में अवैध कटाई कर लकड़ी छिपाकर रखने की सूचना मिली। जिस पर वन विभाग के टीम द्वारा छापेमारी कर लकड़ियों के जखीरे को बरामद किया है।
दरसअल लंबे समय से वन विभाग को रतनपुर के आसपास के क्षेत्रों में सागौन और नीम पेड़ की कटाई की शिकायत मिल रही थी। इसी बीच विभाग को सूचना मिली कि रतनपुर वार्ड नं दो गांधीनगर में स्थित राघव राइस के पास बड़ी मात्रा में सागौन और महानीम के गोला रखा गया है। जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने सोमवार को मौके पर दबिश दी।

जहाँ राघव राइस मिल के पीछे बन रहे बाउंड्रीवाल के पास टीम को सूखे पत्तों के नीचे कीमती लकड़ी के साथ ही मौके पर 19 नग सागौन का लट्ठा बरामद किया गया। इस दौरान राइस मील का संचालक वन विभाग के टीम को गुमराह करते हुए कहने लगे कि कुछ पेड़ को अज्ञात चोर काट के ले गए हैं वहीं कुछ को विद्युत विभाग ने काट दिया था। लेकिन राइस मिल संचालक पिता-पुत्र वन विभाग को सागौन का ठुठ नहीं दिखा पाए। उक्त लकड़ियों के कोई भी उचित दस्तावेज राइस मिल संचालक प्रमोद अग्रवाल के पास नही थे। लिहाजा वन अमले ने पंचनामा कार्यवाही के बाद प्रमोद अग्रवाल का बयान लेकर महानीम के तीन चट्टे जलाऊ लकड़ी और 19 नग सागौन लठ्ठा को उनके सुपुर्द कर दिया है। मंगलवार को सभी लकड़ियों को ट्रैक्टर से ढुलाई कर डीपो में रखने की बात रतनपुर वन विभाग ने कही है। वहीं उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ...