छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला अस्पताल से बच्चा चोरी का प्रयास, नर्स के चिल्लाने पर बच्चे को छोड़कर भागे चोर

यहां सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं। कुल मिलाकर जिला अस्पताल प्रबंधन की एक और लापरवाही इस तरह उजागर हुई है

सत्याग्रह डेस्क

बिलासपुर के जिला अस्पताल पर शायद ही ऐसा कोई तोहमत है जो ना लगा हो । अब तो इसके माथे पर यह भी लिख गया है कि यहां पैदा होने वाले बच्चे की चोरी भी होती है । जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है । कहने को तो जिला प्रशासन ने होमगार्ड और निजी सुरक्षा के जवान तैनात कर रखे हैं ,लेकिन फिर भी यहां सुरक्षा नाम की कोई चीज है ही नहीं। यह बात उस समय और पुख्ता हो गई जब दो लोग जिला अस्पताल में जन्म लेने वाले एक नवजात को लेकर भागने की फिराक में थे। वह तो शुक्र था कि उन पर नर्स की निगाह पड़ गई और नर्स के शोर मचाने पर बच्चा चोर बच्चे को छोड़कर भाग खड़े हुए। 15 मई को सरायपाली रायगढ़ में रहने वाली 21 वर्षीय अविवाहित आदिवासी युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया था। 15 मई की सुबह 4:00 बजे महिला की डिलीवरी हुई थी। यह घटना भी 15 तारीख की ही है। जब युवती के मुंह बोले जीजा ने अस्पताल पहुंचे दो लोगों को नवजात शिशु को थमा दिया । वे दोनों भागने का प्रयास कर रहे थे कि तभी वहां अस्पताल की एक नर्स पहुंच गई, जो बच्चे को पहचानती थी। नर्स के सवाल करने और शोर मचाने पर दोनो डर गए और बच्चे को वहीं छोड़ कर भाग खड़े हुए। इस घटना की जानकारी जैसे ही अस्पताल के अन्य चिकित्सकों को हुई तो पूरे अस्पताल में कोहराम मच गया। सब ने मिलकर बच्चा चोरी का प्रयास करने वालों को तलाशा, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे।
जिस युवती ने इस बच्चे को जन्म दिया है उसकी भी कहानी बेहद मार्मिक है। युवती के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है बताया जा रहा है कि इस आदिवासी युवती का प्रेम संबंध रायगढ़ मधुबन में रहने वाले ललित यादव से चल रहा था और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था। इस वजह से जब अविवाहित युवती गर्भवती हो गई तब उसके प्रेमी ने विवाह से इंकार कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ,इसलिए अपने शहर से दूर बिलासपुर आकर युवती ने इस अवैध संतान को जन्म दिया । यहां भी उसका प्रेमी उससे मिलने नहीं पहुंचा। ऐसा माना जा रहा है कि इस अवैध संतान को जन्म देने की घटना को छुपाने के लिए ही युवती के परिजनों ने मिलकर पूरी योजना तैयार की थी और उन्होंने ही किसी के साथ बच्चे का सौदा किया था। इसीलिए जब युवती के परिचित ने बच्चे को अनजान लोगों के हाथ में दे दिया तब भी युवती ने कोई विरोध नहीं किया था ।लेकिन शायद उसका दुर्भाग्य था कि वह जिन्हें बच्चा देना चाहती थी वह बच्चे को ले जाने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन अविवाहित युवती इस अवैध संतान के साथ भी नहीं रह सकती। इसलिए वह अब इस बच्चे को किसी को भी गोद देना चाह रही है ।शायद उसी ने पहले भी यह प्रयास किया था, लेकिन उसका तरीका गैरकानूनी था । फिलहाल इस घटना से सतर्क हुए जिला अस्पताल द्वारा जहां प्रसूता को नार्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं उसके नवजात शिशु को विशेष चिकित्सा इकाई में रखा गया है । अब अस्पताल प्रबंधन ही मध्यस्था कर बच्चे को किसी सक्षम माता पिता को गोद देना चाहता हैं या फिर उनका इरादा खुद ही इस बच्चे का लालन पोषण करने का है। वैसे जिला अस्पताल में दर्जनों नगर सैनिक के जवान और निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था किस स्तर की है, इसका खुलासा तो इस घटना से हो गया। वहीं अस्पताल परिसर में सीसी कैमरे तक नहीं लगे हैं। अगर पुराने भवन के अंदर सीसी कैमरे लगे होते तो फिर बच्चा चोरी करने पहुंचे लोगों के चेहरे उसमें कैद हो जाते। यहां रोजाना बड़ी संख्या में प्रसव होते हैं। इसलिए यहां बच्चों चोरी होने की आशंका भी हर वक्त रहती है। उस लिहाज से यहां सुरक्षा के इंतजाम बिल्कुल भी नहीं है। इस घटना ने कम से कम इस खामी की ओर इशारा किया है, जिस पर समय रहते जिला अस्पताल को काम करना होगा। अन्यथा किसी भी दिन यहां बड़ी घटना घट सकती है और तब पुलिस को अपराधी का कोई सुराग तक नहीं मिल पाएगा क्योंकि यहां सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं। कुल मिलाकर जिला अस्पताल प्रबंधन की एक और लापरवाही इस तरह उजागर हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...