सक्ती

शादी कराने की जिद कर रहे युवक ने अपनी माँ पर किया बसुले से जानलेवा हमला…पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश राजपूत

सक्ति – अपनी शादी कराने की जिद कर रहे युवक ने अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वृद्ध माँ गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है वही पुलिस ने पीड़िता के बड़े बेटे की रिपोर्ट पर आरोपी छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक कुमार श्रीवास पिता राम जी श्रीवास उम्र 28 साल निवासी आमापाली मोहल्ला जैजैपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका एक छोटा भाई है वही पिता विगत 02 वर्ष पूर्व से लकवा ग्रसित है घर के खाट में सोये रहते है। उसकी मां घरेलू कार्य करती है। 18.08.2024 को प्रार्थी जैजैपुर से कावर यात्रा पर चंद्रपुर महानदी से जल भरकर जैजैपुर के लिये निकले थे डभरा पहुंचे थे कि इसके गाव के एक व्यक्ति ने इसके पास आकर बताया कि जैजैपुर अस्पताल से फोन आया है तुम्हारी मां पुन्ना बाई को तुम्हारा छोटा भाई प्रकाश श्रीवास ने घर में बसुला से करीबन 01.30 बजे सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या करने की नियत से गंभीर चोट पहुंचाया है। जैजैपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है जल्दी आ जाओ कहने पर यह जैजैपुर अस्पताल आया।

देखा इसकी मा पुन्ना बाई अस्पताल में भर्ती थी जिसके बाये कान, सिर के पीछे भाग में दो जगह काफी गहरा चोट था खून निकल रहा था ईलाज चल रहा था माँ को पूछने पर ईशारा से बतायी लेकिन कुछ नहीं बोल सकी। प्रार्थी कि रिपोर्ट दर्ज कर आहिता का मुलाहिजा कराया गया। जो डाक्टर द्वारा आहिता को गंभीर चोंट लगने पर जिला अस्पताल जांजगीर रिफर कर सीटी स्केन कराने की राय दिये है। मामला गंभीर किस्म का होने से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में आरोपी की पता तलाश कर रहे थे कि आरोपी अपने घर में था जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने मां को मेरी शादी कर दो बोलने पर उसकी मां के द्वारा तुम्हारे बड़े भाई की पहले शादी करेंगे उसके बाद तुम्हारी शादी करेंगे कहने पर अपनी मां पुन्ना बाई श्रीवास को जान से मारने के नियत से बाउंसला से सिर में प्राण घातक हमला कर प्रहार करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी प्रकाश श्रीवास पिता राम जी श्रीवास उम्र 28 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में , स.उ.नि. ताम्रकार, आर. शत्रुघ्न जांगड़े,संतोष मानिकपुरी, का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...