पचपेड़ी

पचपेड़ी पुलिस पर अवैध वसूली का मामला….कार्रवाई का डर दिखा ग्रामीण से वसूले 1 लाख 5 हजार रुपए, वीडियो वायरल,

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि आरक्षक गजपाल जांगड़े ने आम नागरिक जोगी नायक को आबकारी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपए की मांग की थी। मामला निपटाने के डर से पीड़ित ने अपनी जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपए की व्यवस्था की और वह रकम आरक्षक को दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, मानिकचौरी निवासी जोगी नायक को 6 अक्टूबर की शाम हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूटे ने थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में बुलाया था। वहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज किया जाएगा और 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर जेल भेज दिया जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की, बाद में 1 लाख 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

मजबूर होकर जोगी नायक ने अपनी जमीन गिरवी रखकर रकम जुटाई। उसने अपने घर में आरक्षक गजपाल जांगड़े को बुलाकर पैसे दिए, जिसकी पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई। वीडियो में पीड़ित की पत्नी आरक्षक के सामने रुपए रखती दिख रही है और पुलिसकर्मी खुद उन रुपयों को गिन रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले के सामने आने के बाद पचपेड़ी थाने के टीआई की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है, फ़िलहाल इस वीडियो से पुलिस विभाग की छवि फिर धूमिल हुई है, जिसमें क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,