
भुनेश्वर बंजारे
बिलासपुर-जिले में बढ़ते क्राइम के ग्राफ के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस फिर से कम्युनिटी पुलिसिंग के ओर ध्यान आकर्षित कर रही है। यह अपराध से निपटने में पुलिस और आम नागरिकों के बीच साझेदारी बनाने का एक प्रयास है। यह प्रभावी और कुशल अपराध नियंत्रण प्राप्त करने,
अपराध के डर को कम करने और सामुदायिक संसाधनों पर सक्रिय निर्भरता के माध्यम से पुलिस सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से एक रणनीति है। यह अपराध पैदा करने वाली स्थितियों को बदलने की कोशिश करती है। सामुदायिक पुलिसिंग का केंद्रीय लक्ष्य पुलिस के लिए समुदाय के साथ संबंध बनाना है।
इसमें स्थानीय एजेंसियों के माध्यम से सामाजिक अव्यवस्था को कम करना शामिल है। इसी कड़ी में मंगलवार को सरकंडा के वार्ड क्रमांक 54 लिंगियाडीह लक्ष्मी चौक एवं वार्ड क्रमांक 48 मोपका अंबेडकर चौक लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे पुलिस जनता से रूबरू होकर आम जनता की शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण किया।
वही वार्ड के बिट प्रभारी से आम जानता का परिचय कराकर समन्वय स्थापित कर वार्ड के संवेदनशील क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।