सीपत

सीपत: कैंची के हमले से घायल ग्रामीण की हुई मौत…120 रुपए के विवाद के बाद आरोपी ने किया था पेट मे वार

उदय सिंह

सीपत– थाना क्षेत्र के ग्राम धनिया में रविवार की रात आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज पिता स्व. गंगाराम भारद्वाज और मृतक संतराम केंवट के बीच लकड़ी के बिक्री की रकम 120 रुपये के बंटवारे को लेकर आरोपी के घर मे दोनों के बीच विवाद हो गया था घर मे रखे कपड़ा काटने की कैंची से आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज ने मृतक संतराम केंवट के पेट मे प्राणघात हमला कर दिया, प्रहार इतना भयानक था कि हमले में मृतक के पेट से अतड़ी बाहर आ गई। घायल युवक को परिवार वालो ने पुलिस वाहन 112 के माध्यम से बिलासपुर सिम्स में भर्ती करा दिया था जहां उसका इलाज चल रहा था।

इधर आरोपी घटना को अंजाम देकर रात में ही फरार हो गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध धारा 307 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया गया। और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई। इस बीच सोमवार की देर रात पुलिस को आरोपी के बड़ी मां के घर ग्राम सलखन, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा में छिपे होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम सलखन में गिरफ्तार किया कर लिया गया था।

वह अब घायल संतराम केंवट की सिम्स में इलाज के दौरान घटना के तीन दिन बाद बुधवार की सुबह मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले के विवेचक एएसआई शिव बक्साल, प्रधान आरक्षक प्रफुल सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल दाखिल किया जा चुका है, मर्ग डायरी आने के बाद हत्या की धारा जोड़ी जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...