छत्तीसगढ़

लोक लुभावनी वायदों के चक्कर मे नही आएगी अब बिलासपुर निगम की जनता – रेवती यादव महापौर प्रत्याशी,

भुवनेश्वर बंजारे


बिलासपुर – रेवती यादव महापौर प्रत्याशी नगर निगम बिलासपुर ने बिलासपुर निगम क्षेत्र के सिरगिट्टी , अशोक नगर एवं अन्य वार्डो में सघन जन सम्पर्क करते हुए आम जनो से मिली उनसे बात चीत की उनकी मूल आवश्यकता व समस्या के बारे में पूछी तो जनता ने कहा राष्ट्रीय पार्टी के लोग आते है अपने प्रत्याशियों को जिताने पूरी योजनाबद्ध तरीके से लोक लुभावनी वायदों का माया जाल फैलाते है चुनाव के पहले रात में जनता को गुमराह करने व अपने जीत के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ते है और जब जीत जाते है तो पार्टी पार्षदों के संपर्क तो दूर उनके चेहरे तक नही दिखते है ऐसे में हमारे मूलभूत समस्या जस की तस बनी हुई है , आज भी बिलासपुर निगम की जनता, राष्ट्रीय पार्टी के दिग्गज नेताओं के रहने के बाद भी नाली,सड़क,बिजली जैसी मूल भूत समस्याओ से जूझ रही है अब संकल्प पत्र लाये या घोषणा पत्र इससे हमें कोई सरोकार नही ,जन सम्पर्क में जब रेवती यादव ने इन बातो को सुनी तो उन्होंने कहा अब पार्टी नही प्रत्याशी चुनिए मैं तीसरा विकल्प हु और बेहतर विकल्प हु मैं राष्ट्रीय पार्टियों ने जो अब तक नही किया उन सारे कामो को पूर्ण करूँगी ,इन्ही सभी समस्याओं को दूर करने मैंने अपने गृहस्थ जीवन के साथ साथ अपना शत प्रतिशत समय बिलासपुर की जनता की मूल समस्यायों को सुलझाने में लगाउंगी। मैं मूल निवासी छतीसगढ़ की हु मैं मूल ओबीसी वर्ग से हु और जनता जानती है ओबीसी वर्ग से जो लोग आते है वे मेहनती होते है झूठे वायदे लोक लुभावनी बाते नही करते है , मैं आप लोगो के बीच जनता की मूल भूत समस्या को सुलझाने आई हूं उसे सुलझाऊंगी मैं निगम क्षेत्र में विकास कार्य करूँगी जनता के जीवन की मूलभूत जरूरते बिजली,पानी ,सड़क के साथ अपशिष्ट कचड़ा का प्रबंधन करूँगी बिलासपुर को साफ और स्वच्छ बनाने का पूरा ध्यान रखूंगी। साथ ही साथ महिला,युवा व बुजुर्ग वर्ग कल्याण निमित कार्यो को योजना बद्ध तरीके से पूरा करूँगी सभी पार्षद सदस्यों में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करूँगी। आज भले मैं आप लोगो को अन्य बड़े पार्टियो की तरह लोक लुभावन वायदे व अन्य प्रकार का लालच नही दूंगी , मैं मध्यम वर्ग परिवार से हूँ चुनाव में मैं पोस्टर,प्रचार व पैसो की आंधी तूफान नही ला सकती हूं किन्तु अपने इष्ट देव श्री राधा कृष्ण जी को साक्षी मानकर कहती हूं कि मैं जीत कर आउंगी तो बिलासपुर शहर विकास का हकदार है और मैं विकास कार्य को पूर्ण करूँगी मैं जनता हित मे संघर्ष कर किसी भी परिस्थिति में स्वच्छ बिलासपुर ,सुंदर बिलासपुर बनाउंगी व मूलभूत जरूरतों के लिए समाचार पत्र की सुर्खियां नही बनने दूंगी। जनता से अपील करती हूं कि वे किसी भी पार्टी के लोक लुभावनी वायदों के छलावे में न आये सरकार ने बिलासपुर को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया है इसलिए मूल ओबीसी वर्ग के जन प्रतिनिधि चुने मैं मूल ओबीसी हूँ मुझे चुने ,मेरा निशान तीर कमान है । वोट मशीन में 5 नम्बर में मुझे जगह मिला है जहां आप बटन दबाकर तीर कमान निशान को जिताकर आप अपने सपने के बिलासपुर को विजयी बनाये , मुझे जिताए मैं बिलासपुर के समृद्ध बिलासपुर की कल्पना को साकार करूँगी। जन सम्पर्क में रेवती यादव को जनता का आशीर्वाद मिलने सभी उत्साहित है ” बिलासपुर के विकास व नारियों के सम्मान में, बटन दबाओ तीर कमान” में नारो के साथ शिव सेना हुंकार भर रही है । जन सम्पर्क में शिव सेना के प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष सहित सभी लोग दृढ़ संकल्पित है, जहाँ जय शिवाजी जय भवानी के संबोधन से पूरा शहर, पदाधिकारियो में भी उत्साह का संचार हो रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...