धर्म -कला-संस्कृतिमरवाही

रंग ला रही है मेहंदी, देवसेना स्व-सहायता समूह की महिलायें बाड़ियों में लगा रही हैं मेंहदी के पौधे

डेस्क

बिलासपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड मरवाही में देवसेना स्व-सहायता समूह की महिलायें अपने घरों की बाड़ियों में मेंहदी के पौधे लगा रही हैं। जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा और उन्हें आय भी प्राप्त होगी। समूह की महिलाओं ने गांव में खाली पड़े भर्री जमीनों में भी वृक्षारोपण करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिये वन विभाग द्वारा उन्हें दस हजार पौधे निःशुल्क दिये जा रहे हैं।
देवसेना स्व-सहायता समूह की ग्रामीण आदिवासी महिलायें आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिये भी जागरूक हैं। मरवाही के ग्राम नाका, बंशीताल, अमेराटिकरा, बघर्रा, सिलपहरी, पथर्रा, रूमगा, मटियाडांड़, मड़ई, मोहरीटोला, दानीकुंडी, बेहरीझोरकी, कोलबीरा गांवों में देवसेना स्व-सहायता समूह में गठित आदिवासी महिलायें जंगल से जुड़े व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। समूह की महिलाओं ने अब यह तय किया है कि वे अपने घरों की बाड़ियों में मेंहदी पौधे लगायेंगी। मेंहदी एक ऐसा कुदरती पौधा है जिसके पत्तों, फूल, बीजों और छालों में भरपूर औषधीय गुण होते हैं। मेंहदी हाथों की खूबसूरती भी बढ़ाती है। इसकी मांग को देखते हुए महिलाओं ने योजना बनाई है कि पत्तों को सुखाकर पावडर बनाकर आकर्षक पैकेजिंग में इसकी बिक्री से आय प्राप्त करेंगी।

देवसेना समूह की महिलाएं अपने-अपने गांवों में खाली पड़े भर्री भूमि पर भी वृक्षारोपण कर रही है। मरवाही वनमंडल द्वारा उन्हें 6 हजार मेंहदी के पौधों के साथ-साथ आम, नींबू, नीलगिरी के पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये गये हैं साथ ही पौधे लगाने के लिये गड्ढे भी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जंगलों में रहते हुए जंगल के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन ये महिलायें भलीभांति कर रही हैं साथ ही गांव वालों को भी इसके लिये प्रेरित कर रही हैं।

error: Content is protected !!
Letest
नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण.... आरोपी आगरा से गिरफ्तार जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, चांपा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को दबोचा....स्कॉर्पियो वाहन और डीजल बरामद