
रमेश राजपूत
कोटा – दो बाइक में आमने सामने टक्कर होने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है वही दूसरा बाइक सवार युवक घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मौहारखार स्थित ग्लोबल स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार साहू के रूप में हुई है, जो ग्राम खरगहनी का निवासी था। प्रमोद कुमार साहू दोपहर 12:30 बजे के करीब अपनी मोटरसाइकिल क्रमांकCG-10-EH-0564 से कोटा की ओर निकला था। लगभग 1:00 बजे जब वह मौहारखार स्थित ग्लोबल स्कूल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल क्रमांक CG-10-BT-2291 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर में प्रमोद कुमार के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक को बचने का कोई मौका नहीं मिला। मृतक के नाना जनक राम साहू, जो फॉरेस्ट विभाग से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में खरगहनी में निवासरत हैं, उन्होंने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।