
तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – पूर्व सरपंच के खेत के पास झोले में रखकर 6 माह के नवजात भ्रुण के शव को रखकर अनजान व्यक्ति भाग गया है पुलिस मौके पर पहुंच कर विवेचना कर रही है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत जूना पारा चौकी मे ग्राम पंचायत मनपहरी के पूर्व सरपंच केदारनाथ कौशिक के खेत के पास एक झोले में 6 महीने के नवजात शिशु के भ्रूण को अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया है गांव वालों ने जब देखा तो जूना पारा चौकी में सूचना दी जहां ग्राम मनपहरी मे पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है