बिलासपुर

पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद खुटाघाट का जलस्तर पहुंचा 94%, जल्द ही वेस्ट वेयर की उम्मीद

डेस्क

कुछ दिनों पहले ही यह लग रहा था कि इस बार खुटाघाट जलाशय में शत-प्रतिशत जलभराव मुमकिन नहीं और मुमकिन है कि इस बार किसानों को खुटाघाट बांध से पानी भी ना दिया जा सके लेकिन पिछले एक-दो दिनों से हो रही बारिश ने हालात बिल्कुल बदल दिए हैं और खुटाघाट में करीब 94% जलभराव सोमवार तक हो गया। आपको बता दें कि रतनपुर आगे खुटाघाट जलाशय का निर्माण साल 1921 में शुरू हुआ था और 1930 में यह काम पूरा हुआ। आजादी के बाद इसका नामकरण संजय गांधी जलाशय हुआ और इसकी कुल क्षमता 192 मिलियन घन मीटर है। जिसका 94% अभी तक भर चुका है ।

खुटाघाट जलाशय में मौजूद शिव मंदिर का शीर्ष अब जरा सा ही नजर आ रहा है, जो इस बात का प्रतीक है कि खुटाघाट जलाशय लगभग पूरा भरने की कगार पर है। पिछले कुछ दिनों से रतनपुर पाली क्षेत्र के जंगली इलाकों में हो रही बारिश के चलते पुलाली , पोड़ी नदी में उफान की स्थिति है और कई रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं। इसी का असर है कि खुंटाघाट बाद में अचानक जलस्तर बढ़ गया है और मुमकिन है कि एक-दो दिनों में यहां वेस्ट वेयर भी चालू हो जाए।तब बांध में जमा अतिरिक्त पानी को वेस्ट वेयर से छोड़ा जाएगा और उस समय यहां झरने जैसे नजारे होंगे। जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की एक बार फिर उम्मीद की जा रही है ।जल संसाधन विभाग भी उम्मीद नहीं कर रहा था कि इस बार वेस्ट वेयर की स्थिति बनेगी। लेकिन मौजूदा हालात जैसे बन रहे हैं उससे यही लग रहा है कि इस बार भी खुटाघाट बांध में वेस्ट वेयर की स्थिति बनेगी।

वही पुलाली और पोड़ी नदी में आई बाढ़ से आसपास के ग्रामीण इलाके डूब गए हैं । कोटा तहसीलदार और पुलिस विभाग के अधिकारी सहित प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह जुटा हुआ है । वही अगर खुटाघाट बांध ओवरफ्लो होने लगे और उसका पानी ग्रामीण इलाकों में घुस जाए तो उससे निपटने के लिए भी प्रशासन ने अभी से तैयारी कर ली है । कुल मिलाकर आने वाले दिन खूंटाघाट के लिए सुहावने होने वाले हैं। अगर वेस्ट वेअर की स्थिति होती है तो हर बार की तरह इस बार भी यहाँ पर्यटकों का मेला लग जाएगा, जिसकी उम्मीद बनने लगी है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज