कोटा

हिरण जंगल से भटकर आ गया बस्ती में… वन विभाग ने किया रेस्क्यु, वापस पहुँचाया गया अचानकमार टाईगर रिजर्व

प्रेम सोमवंशी

कोटा – वनों और वन्य प्राणीयों से घिरे कोटा में आज सुबह सुबह एक हिरण पड़ावपारा में बली साहू की बाड़ी में घुस आया । कुत्तों की आवाज से बली साहू बाड़ी पहुँचे तो हिरण को देखकर चौंक गए । इसके बाद उन्होंने हिरण को सुरक्षित पकड़ा और मंडी के पास धुप में लाकर रखा तथा वन विभाग को सूचना दी । जानकारी के बाद वन विभाग का उड़न दस्ता आया और हिरण का रेस्क्यु कर उसे अचानकमार टाईगर रिजर्व में छोड़ने ले गया ।

पिछले कई दिनों से कोटा के आस पास वन्य प्राणियों की मुवमेंट लगातार जारी है। तेंदुवे ने डेम के आस पास के जंगल में अपना ठिकाना बना लिया है, जो लगातार लोगों को भी दिखने लगा है । आज नगर के अंदर हिरण का आ जाना ये बताता है कि वन्य प्राणी जंगलों से भटक कर शहर की तरफ आने लगे हैं ।

ये हिरण किधर से और कैसे कोटा शहर के अंदर आ गया ये पता नहीं लेकिन अच्छी बात ये है कि इस वन्य प्राणी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है और सहीं सलामत इसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया है ।

error: Content is protected !!
Letest
तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना...