
रमेश राजपूत
मुंगेली -जिला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय द्वारा ग्राम पंचायत झिरिया के सचिव तातूराम कौशिक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा पीएम जनमन के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में विशेष रूप से प्रगति लाने के निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ द्वारा पीएम आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें ग्राम पंचायत झरिया की प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया। झिरिया के सचिव पीएम आवास के कार्यों में लापरवाही, कार्य में रुचि नहीं लिया गया तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना की गई। उक्त कृत्य के फलस्वरुप छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील नियम के अंतर्गत झिरिया सचिव कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डिंडोरी सचिव कुशराम पटेल को झिरिया सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में कौशिक का मुख्यालय जनपद पंचायत लोरमी निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।