
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चाकूबाजी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक से चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। प्रार्थी अशोक साहू, जो प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर पद पर पदस्थ हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि घटना 23 अगस्त की रात करीब 10:40 बजे की है। वह अपने मोटरसाइकिल से बंगालीपारा से घर भारत चौक चिंगराजपारा लौट रहे थे। तभी रामायण चौक के पास साहिद खान (बाबा खान का भांजा) अचानक उनके सामने आ गया। आरोपी ने मोटरसाइकिल रोककर पहले शराब पीने के लिए पैसे की मांग की और इंकार करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अशोक साहू के शर्ट की जेब में रखे 2000 रुपये जबरन निकाल लिए और मौके से फरार हो गया। पीड़ित की लिखित शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी साहिद खान के खिलाफ धारा 119(1)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि शहर में असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले कहीं भी सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें।