बिलासपुर

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…2 अंतराज्यीय तस्करों से 21 किलो गांजा बरामद,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार करते हुए 02 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 21 किलो 100 ग्राम गांजा एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में ए.सी.सी.यू. एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने की। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 24 अगस्त को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में संदेही रूपेश सिंह 25 वर्ष निवासी प्रयागराज उ.प्र. ने भारतीय सेना का एक पहचान पत्र दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच में वह आईडी फर्जी पाई गई। उसने इसी फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर ट्रेन की टिकट भी बनवाई थी। आरोपी के साथी विनोद कुमार सिंह 38 वर्ष प्रतापगढ़ उ.प्र. का निवासी है।पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास से 21 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा मिला। इस पर एनडीपीएस अधिनियम के साथ-साथ कूट रचना से संबंधित बीएनएस की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि यह गांजा कहां से लाए और किसे सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने पूरे नेटवर्क की एण्ड-टु-एण्ड जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है। इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की प्रशंसा की है तथा ए.सी.सी.यू. एवं थाना सिविल लाइन की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। यह कार्रवाई दर्शाती है कि बिलासपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबार और संगठित नेटवर्क के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक मरहीमाता मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय हादसा....तीन बच्चों सहित चार लोग उफ़नते नाले में बहे.... चारों ...