बिलासपुर

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…2 अंतराज्यीय तस्करों से 21 किलो गांजा बरामद,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार करते हुए 02 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 21 किलो 100 ग्राम गांजा एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में ए.सी.सी.यू. एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने की। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 24 अगस्त को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में संदेही रूपेश सिंह 25 वर्ष निवासी प्रयागराज उ.प्र. ने भारतीय सेना का एक पहचान पत्र दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच में वह आईडी फर्जी पाई गई। उसने इसी फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर ट्रेन की टिकट भी बनवाई थी। आरोपी के साथी विनोद कुमार सिंह 38 वर्ष प्रतापगढ़ उ.प्र. का निवासी है।पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास से 21 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा मिला। इस पर एनडीपीएस अधिनियम के साथ-साथ कूट रचना से संबंधित बीएनएस की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि यह गांजा कहां से लाए और किसे सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने पूरे नेटवर्क की एण्ड-टु-एण्ड जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है। इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की प्रशंसा की है तथा ए.सी.सी.यू. एवं थाना सिविल लाइन की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। यह कार्रवाई दर्शाती है कि बिलासपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबार और संगठित नेटवर्क के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार