
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर- सोमवार सुबह तखतपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मनियारी नदी पुल के पास सड़क किनारे बोरी में भरा लगभग सात – आठ माह का भ्रूण मिला। इस हृदयविदारक नजारे को देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।जानकारी मिलते ही तखतपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण को वहां किसने और कब फेंका।स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद अमानवीय और संवेदनहीन करार दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस अमानवीय कृत्य के पीछे जिम्मेदार व्यक्ति या व्यक्तियों का सुराग लगाने पुलिस प्रयास कर रही है।