रायपुर

सराफा उद्योग के हित में बोले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जल्द बनेगी नई नीति…स्वर्णकला बोर्ड गठन पर दिया आश्वासन..प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने रखा प्रस्ताव,

रमेश राजपूत

रायपुर – राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मानक दिवस के अवसर पर आयोजित मानक महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की सच्ची पहचान है।” उन्होंने सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता, उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और नवाचार को सर्वोपरि बताते हुए नागरिकों को गुणवत्ता शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानक केवल नियम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। मुख्यमंत्री ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बीआईएस का हॉलमार्क अब उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बीआईएस केयर ऐप को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल बताया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं और मानक क्लबों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सराफा उद्योग की प्रमुख मांग स्वर्णकला बोर्ड गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्वर्णकला बोर्ड कार्यरत हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी सुनार कारीगरों और स्वर्ण व्यवसाय के संरक्षण के लिए बोर्ड बनना आवश्यक है। कमल सोनी ने बताया कि बीआईएस हॉलमार्क लागू होने से प्रदेश के सराफा व्यापार में पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास बढ़ा है। यह व्यवस्था व्यापारियों और ग्राहकों के बीच भरोसे की नई नींव रख रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस प्रस्ताव को लोकहित से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेगी। उन्होंने सराफा व्यवसाय से जुड़ी नीतियों को सरल और पारदर्शी बनाने का आश्वासन भी दिया।

कमल सोनी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित व्यापारिक वातावरण निर्मित होगा। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ए. के. चक्रवर्ती सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं