रायपुर

सराफा उद्योग के हित में बोले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जल्द बनेगी नई नीति…स्वर्णकला बोर्ड गठन पर दिया आश्वासन..प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने रखा प्रस्ताव,

रमेश राजपूत

रायपुर – राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मानक दिवस के अवसर पर आयोजित मानक महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की सच्ची पहचान है।” उन्होंने सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता, उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और नवाचार को सर्वोपरि बताते हुए नागरिकों को गुणवत्ता शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानक केवल नियम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। मुख्यमंत्री ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बीआईएस का हॉलमार्क अब उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बीआईएस केयर ऐप को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल बताया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं और मानक क्लबों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सराफा उद्योग की प्रमुख मांग स्वर्णकला बोर्ड गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्वर्णकला बोर्ड कार्यरत हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी सुनार कारीगरों और स्वर्ण व्यवसाय के संरक्षण के लिए बोर्ड बनना आवश्यक है। कमल सोनी ने बताया कि बीआईएस हॉलमार्क लागू होने से प्रदेश के सराफा व्यापार में पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास बढ़ा है। यह व्यवस्था व्यापारियों और ग्राहकों के बीच भरोसे की नई नींव रख रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस प्रस्ताव को लोकहित से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेगी। उन्होंने सराफा व्यवसाय से जुड़ी नीतियों को सरल और पारदर्शी बनाने का आश्वासन भी दिया।

कमल सोनी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित व्यापारिक वातावरण निर्मित होगा। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ए. के. चक्रवर्ती सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...