कोटा

VIDEO: कोटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: फार्म हाउस में जुआ खेलते 09 आरोपी गिरफ्तार, 69,300 नगद, 03 कार और 10 मोबाइल जब्त

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोटा थाना पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्यवाही की है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम लमेर स्थित संतोष कश्यप के फार्म हाउस में दबिश देकर 09 आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फार्म हाउस में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में

  1. गिरीश कश्यप पिता ध्रुव कश्यप, उम्र 50 वर्ष, साकिन इमलीपारा बिलासपुर
  2. उधो कश्यप पिता जगन्नाथ कश्यप, उम्र 57 वर्ष, साकिन तेलीपारा बिलासपुर
  3. मनोज कश्यप पिता रामशंकर, उम्र 36 वर्ष, साकिन कुदूदण्ड बिलासपुर
  4. मिश्रीलाल कश्यप पिता महादेव प्रसाद, उम्र 70 वर्ष, साकिन तेलीपारा बिलासपुर
  5. कमलेश कश्यप पिता जीयालाल, उम्र 49 वर्ष, साकिन मंगला बिलासपुर
  6. चन्द्रकांत शर्मा पिता बद्रीप्रसाद शर्मा, उम्र 56 वर्ष, साकिन कश्यप कॉलोनी बिलासपुर
  7. संतोष कश्यप पिता विषभर कश्यप, उम्र 47 वर्ष, साकिन तेलीपारा बिलासपुर
  8. राम पटेल पिता पिताम्बर पटेल, उम्र 43 वर्ष, साकिन मौहारखार (निरतु), थाना कोनी
  9. विजय सिंह ठाकुर पिता जीवन सिंह ठाकुर, उम्र 43 वर्ष, साकिन रपटा चौक, चांटीडीह शामिल है।

बिलासपुर पुलिस ने मौके से 69,300 नगद, 03 कारें और 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई, जिसमें पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही। कोटा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा, शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं