छत्तीसगढ़

भारी विरोध के बावजूद अमित जोगी भेजे गए रायपुर सेंट्रल जेल, राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप

डेस्क

मंगलवार की शाम 6 बजे अपोलो द्वारा अमित जोगी की जांचें नार्मल बताकर डिस्चार्ज कर दिए जाने के 22 घंटे बाद अब अमित जोगी को रायपुर सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल में कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें रायपुर की मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा।

इस मामले में अमित जोगी ने कहा कि उन्हें अपोलो के डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें रायपुर अस्पताल रेफर किया जाएगा। जबकि प्रशासन ने मुझे कोई भी बीमारी न होने की बात कही और मुझे रायपुर जेल ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह राज्य मेडीकल बोर्ड की टीम आई थी और मुझसे 11 बजकर 50 मिनिट तक पूछताछ और जांच करती रहीं वहीं हाईकोर्ट में 12 बजे उनहोंने रिपोर्ट पेश कर दी। आखिर प्रदेश के मुख्यिा मेरे साथ करना क्या चाह रहे हैं।
वहीं उनकी पत्नी रिचा जोगी ने पत्रकारों से कहा की अमित जोगी को अगर कुछ भी होता है तो उसकी जबाव देही प्रशासन व सरकार की होगी।
उधर विधायक धर्मजीत सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपोलो में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। प्रशासन करना क्या चाहता है समझ नहीं आ रहा।
अपोलो के अधिकारी ने बताया कि अमित जोगी द्वारा जिन जिन बीमारी या परेशानियों की जानकारी दी गई थी डॉक्टरों ने सारे चेकअप किए और जांच के बाद मंगलवार को उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...