बिलासपुर

कार का शीशा टूटने पर आया इतना गुस्सा कि पीट-पीटकर जान लेने के बाद पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

डेस्क

मामूली विवाद ने एक युवक का अपहरण कर दर्जनभर युवकों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए दूसरे थानाक्षेत्र में ले जाकर उसकी लाश पर पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी। हैरानी इस बात की है कि ऐसा जघन्य अपराध करने वाले कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि युवा है। यहां तक कि इनमें दो तो नाबालिक युवक और युवती भी शामिल है। जरहाभाटा और ओम नगर में रहने वाले करीब दर्जनभर युवक एक युवती के साथ सीपत क्षेत्र के जंगल से रात को पार्टी मना कर लौट रहे थे। आरोप है कि जब वे मटियारी के पास पहुंचे थे तो किसी ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर एक पत्थर मारा, जिससे उनकी कार का शीशा टूट गया ।

कार में मौजूद आरोपियों को मटियारी में रहने वाले अतुल शिकारी और जय किशन पर संदेह हुआ । जिस कारण दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ। कहते हैं इसके बाद यह लोग लौट गए और फिर दोबारा लड़की के साथ जय किशन और अतुल के घर पहुंच गए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। इस दौरान अतुल किसी तरह भागने में कामयाब हुआ तो वही मारपीट करने वाले दर्जनभर युवक अपने साथ जयकुमार को लेकर कहीं चले गए। परिजनों ने इसकी शिकायत की तो पुलिस भी युवक को तलाशने लगी लेकिन इसी दौरान कोटा क्षेत्र में एक अधजली लाश मिलने की खबर आई। जांच में वह लाश अपहृत जय कुमार शिकारी की ही निकली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया ।इस मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें पवन कारोबारी, अजय रात्रे, अमन रात्रे, अभिषेक रात्रे, आनेश लश्कर, एक नाबालिग युवक और एक नाबालिग युवती भी शामिल है। वहीं मामले के चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि पुलिस को भी लग रहा था कि घटना के पीछे कोई बहुत बड़ी वजह होगी लेकिन पता चला कि मामूली कार का शीशा टूटने के विवाद में ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है। जबकि आरोपी पुख्ता तौर पर यह भी नहीं जानते थे कि उनकी कार पर पत्थर मारने वाले अतुल शिकारी और जयकुमार ही है । बावजूद इसके उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। उनके बीच मौजूद युवती ने भी उन्हें रोकने की जगह उन्हें प्रोत्साहित ही किया है। इस मामले में अतुल शिकारी भाग्यशाली रहा। अगर वह उस वक्त नहीं भागता तो मुमकिन है यह जालिम उसकी भी हत्या कर देते। बिलासपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में अंधे कत्ल को सुलझा कर जहां सूझबूझ का परिचय दिया वही मटियारी में शांति व्यवस्था भी बहाल की है क्योंकि घटना के बाद से पूरे मटियारी में तनाव की स्थिति थी और भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...