जांजगीर चाँपा

घर में घुसकर अकेली महिला से दुष्कर्म को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार….पति के न होने पर आरोपियों की बिगड़ गई नियत

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र की पीड़िता महिला ने 28 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 सितंबर की दोपहर जब वह घर में अकेली थी तभी दोनो आरोपी रवि कुमार और मंगतू राम निवासी तिलई पीड़िता के घर आए और पीड़िता के पति के बारे में पूछे जो घर में नही है बताई तब ऊक्त दोनो व्यक्ति के द्वारा पीड़िता के हाथ मुंह दबा कर जबदस्ती दुष्कर्म किए तथा जान से मारने की धमकी दिए पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध धारा 376,(2) (च), 376 (घ),323, 506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रवि कुमार सूर्यवाशी व मंगतू राम सूर्यवंशी को पुलिस हिरासत में लेकर दिनांक घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह आर. शिवराय सागर, महिला आर रेखा एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!