मुंगेली

सरगांव में रेत के अवैध परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 01 हाइवा और 10 ट्रैक्टर जब्त

रमेश राजपूत

मुंगेली – जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सरगांव क्षेत्र में दबिश देकर 01 हाइवा और 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी वाहनों को थाना सरगांव में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिला खनि अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि विभिन्न स्थानों से मिली सूचना के आधार पर सरगांव क्षेत्र में छापेमारी की गई।

इस दौरान हाइवा (सीजी 11-बीई-3111) समेत 10 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़े गए। जब्त वाहनों में ट्रैक्टर (सीजी 11-एआर-8703, सीजी 28-एच-9967, सीजी 28-एल-7426, सोनालिका सोल्ड, सीजी 10-डी-6248, सीजी 28-ई-3654, सीजी 31-ए-2866, सीजी 10-बीआर-3337, सीजी 28-आर-1706 और सीजी 28-पी-2690) शामिल हैं। मौके पर वाहनों को रोककर जब्त कर लिया गया और सभी पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील सरगांव के ग्राम सल्फा में तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय और अन्य अधिकारियों की टीम ने मनियारी नदी के पुल के नीचे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर छापा मारा।

जांच में 10 ट्रैक्टरों द्वारा घाट पर अवैध रेत भंडारण और 1 हाइवा द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा था। मौके पर किसी भी वाहन चालक के पास वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले, जिसके चलते सभी वाहनों को जब्त कर थाना प्रभारी सरगांव की अभिरक्षा में सौंपा गया। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं