मुंगेली

सरगांव में रेत के अवैध परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 01 हाइवा और 10 ट्रैक्टर जब्त

रमेश राजपूत

मुंगेली – जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सरगांव क्षेत्र में दबिश देकर 01 हाइवा और 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी वाहनों को थाना सरगांव में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिला खनि अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि विभिन्न स्थानों से मिली सूचना के आधार पर सरगांव क्षेत्र में छापेमारी की गई।

इस दौरान हाइवा (सीजी 11-बीई-3111) समेत 10 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़े गए। जब्त वाहनों में ट्रैक्टर (सीजी 11-एआर-8703, सीजी 28-एच-9967, सीजी 28-एल-7426, सोनालिका सोल्ड, सीजी 10-डी-6248, सीजी 28-ई-3654, सीजी 31-ए-2866, सीजी 10-बीआर-3337, सीजी 28-आर-1706 और सीजी 28-पी-2690) शामिल हैं। मौके पर वाहनों को रोककर जब्त कर लिया गया और सभी पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील सरगांव के ग्राम सल्फा में तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय और अन्य अधिकारियों की टीम ने मनियारी नदी के पुल के नीचे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर छापा मारा।

जांच में 10 ट्रैक्टरों द्वारा घाट पर अवैध रेत भंडारण और 1 हाइवा द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा था। मौके पर किसी भी वाहन चालक के पास वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले, जिसके चलते सभी वाहनों को जब्त कर थाना प्रभारी सरगांव की अभिरक्षा में सौंपा गया। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक