
रमेश राजपूत
मुंगेली – जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सरगांव क्षेत्र में दबिश देकर 01 हाइवा और 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी वाहनों को थाना सरगांव में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिला खनि अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि विभिन्न स्थानों से मिली सूचना के आधार पर सरगांव क्षेत्र में छापेमारी की गई।
इस दौरान हाइवा (सीजी 11-बीई-3111) समेत 10 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़े गए। जब्त वाहनों में ट्रैक्टर (सीजी 11-एआर-8703, सीजी 28-एच-9967, सीजी 28-एल-7426, सोनालिका सोल्ड, सीजी 10-डी-6248, सीजी 28-ई-3654, सीजी 31-ए-2866, सीजी 10-बीआर-3337, सीजी 28-आर-1706 और सीजी 28-पी-2690) शामिल हैं। मौके पर वाहनों को रोककर जब्त कर लिया गया और सभी पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील सरगांव के ग्राम सल्फा में तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय और अन्य अधिकारियों की टीम ने मनियारी नदी के पुल के नीचे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर छापा मारा।
जांच में 10 ट्रैक्टरों द्वारा घाट पर अवैध रेत भंडारण और 1 हाइवा द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा था। मौके पर किसी भी वाहन चालक के पास वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले, जिसके चलते सभी वाहनों को जब्त कर थाना प्रभारी सरगांव की अभिरक्षा में सौंपा गया। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।