रायगढ़

कवर्धा हादसे के बाद पुलिस हुई सतर्क…ट्रांसपोर्ट वाहनों में सवारी परिवहन न करने दी जा रही समझाई, होगी सख्त कार्रवाई

रमेश राजपूत

रायगढ़ – माल वाहक वाहनों पर खतरनाक तरीके से यात्री परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पूर्व में जिले के सभी थानाक्षेत्रों में थाना प्रभारियों ने बैठक लेकर माल वाहक वाहनों के ड्राइवर और वाहन स्वामियों की माल वाहक वाहनों में सवारी नहीं लेने की समझाइश दी गई थी । पिछले दिनों कवर्धा जिले में माल वाहक वाहन में खतरनाक तरीके से यात्री परिवहन पर बड़ी दुर्घटना का मामला सामने आया है जिसे लेकर पुनः पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आज सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी ने माल वाहक वाहन चालकों और वाहन स्वामियों की मीटिंग लिया गया ।

थाना प्रभारी ने ड्राइवर व वाहन स्वामी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी स्थिति में माल वाहक वाहनों में सवारी ना ले जावें । अधिकांशत: ग्रामीण क्षेत्रों में शादी या किसी समारोह में जाने के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर या माल वाहक वाहन का उपयोग करते हैं, इससे बचा जावें, नाबालिगों को ट्रैक्टर वाहन चलाने ना दें । थाना प्रभारियों ने ड्रायवरों को हिदायत दिया गया कि तेज गति और शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

वाहन चालाकों को जानकारी दिया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों का कोर्ट में नियमानुसार भारी जुर्माना किया जा रहा है, शराब पीकर वाहन ना चलावें । बैठक में वाहन चालकों को “गुड सेमेटेरियन” की भावना से किसी वाहन से दुर्घटना हो जाने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने तथा अस्पताल व पुलिस को सूचना देने प्रेरित किया गया ।

पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में मुनादी कर अपील कर रही है कि माल वाहक वाहनों पर यात्रा ना करें । वहीं कई थानाक्षेत्रों में माल वाहक वाहनों पर सवारी ले जा रहे, वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की गई है ।

error: Content is protected !!
Letest
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय लाइन अटैच, एएसआई गजेंद्र शर्मा सस्पेंड... हत्या मामले में हुई... रक्षाबंधन पर जेल में कैदी भाइयो के हाथों में भी बंधी राखी....जेल प्रबंधन ने किया उत्सव का आयोजन बिलासपुर:- चोरी के 2 मामलों का 6 घंटे में खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार... 3.5 लाख का माल बरामद सामाजिक समरसता का संदेश...एसपी पहुँचे गाँव, रक्षाबंधन पर कलाई में बंधाई राखी, बिलासपुर: मोबाइल विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या...बीती रात शनिचरी मोड़ के पास हुई घटना, पचपेड़ी : करैत सांप के काटने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत....तांत्रिक क्रियाओं में उलझे परिजन, समय... बेलटुकरी में अवैध मुरूम उत्खनन...जब्त वाहन चोरी कर ले गए वाहन मालिक और चालक, पुलिस ने किया मामला दर्... स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से 2 बच्चे हुए घायल.. मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं सीईओ, जर्जर भवन में ... मस्तूरी: किराना दुकान में समान के पैसे मांगने पर माँ बेटे से मारपीट, हंसिए से आरोपी ने किया हमला VIDEO मल्हार:- लीलागर नदी एनीकट में मिली एक्टिवा…किसी अनहोनी की आशंका,पुलिस जुटी जांच में