
मतगणना कर्मचारियों को पावर पाइंट पे्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया

सत्याग्रह डेस्क
लोक सभा निर्वाचन अंतर्गत मतगणना हेतु इव्हीएम व वीवीपेट के लिए नियुक्त माइक्रोआब्जर्वर, तथा पोस्टल बैलेट व इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ईटीपीबी) की गणना के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों को आज द्वितीय चरण में प्रशिक्षण दिया गया।
जलसंसाधन विभाग के प्रार्थना भवन में मास्टर ट्रेनर शैलेष पांण्डेय ने मतगणना कर्मचारियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया। वर्गीकृत सेवा मतदाताओं द्वारा दिये गये इटीपीबी में चार क्यूआरकोड स्केन करना होगा और सबसे पहले लिफाफा 13 सी स्केन होगा फिर घोषणा पत्र 13 ए की जांच पश्चात क्यूआरकोड स्केन होगा और अंत में 13 बी स्केन किया जाएगा। इस बार मतपत्र स्केन नहीं होगा।

साधारण पोस्टल बैलेट के मतगणना के लिए सबसे पहले लिफाफा 13 सी की जांच होगी। इसके बाद मतपत्रों की संवीक्षा होगी। मतपत्र सही पाये जाने पर ही उसकी गणना की जाएगी। इसके बाद फार्मेट एक में गणना पत्रक बनाया जाएगा। पोस्टल बैलेट के गणना पत्रक में गणना पर्यवेक्षक, गणना एजेंट, आरओ और एआरओ का हस्ताक्षर होगा। एक टेबल में 500 पोस्टल बैलेट की गणना होगी। गणना के लिए एक पर्यवेक्षक व दो गणना सहायक, एक माइक्रोआब्जर्वर और एक एआरओ होंगे। डाक मतपत्रों की गणना सबसे पहले होगी। इनकी गणना प्रारंभ होने के आधे घंटे पश्चात ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी।
मतगणना कर्मचारियों को पावर पाइंट पे्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।